Crime News:बच्चियों का हत्यारा शहजाद एनकाउंटर में ढेर, पिता ने कहा-“अब शव भी नहीं चाहिए”
Crime News:कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहजाद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। शहजाद लंबे समय से बच्चों के साथ क्रूर अपराधों में लिप्त था....
Crime News:कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहजाद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। शहजाद लंबे समय से बच्चों के साथ क्रूर अपराधों में लिप्त था और पिछले 10 महीने से गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के मामलों में वांटेड था।यूपी के मेरठ जिले से सोमवार को एक सनसनीख़ेज़ और दर्दनाक मामला सामने आया।
शहजाद के पिता रहीसुद्दीन ने पुलिस से शव लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि शहजाद ने पिछले कई सालों से अपने परिवार को ही आतंकित किया था। शहजाद पिस्टल दिखाकर धमकियां देता, एक बार तो पिता को चारा काटने की मशीन पर फेंक दिया। इतनी भयावह हरकतों के बाद रहीसुद्दीन का कहना था कि अब उन्हें अपने बेटे का शव नहीं चाहिए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहजाद ने इसी साल जनवरी में बहसूमा के मोहम्मदपुर शकिस्त गांव में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया था। इसके अलावा, शहजाद पहले भी एक बच्ची के साथ रेप के आरोप में पांच साल जेल में रह चुका था। पिछले नौ महीनों से शहजाद गैंगरेप मामले में वांटेड था, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था।
जब परिजनों को शहजाद के एनकाउंटर की खबर मिली, तो उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। मोर्चरी में शव की पहचान कराने के लिए पिता को बुलाया गया, लेकिन उन्होंने शव ले जाने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस ने समझाइश देकर रहीसुद्दीन और अन्य रिश्तेदारों के सुपुर्द कर शव गांव दफीना में दफन कराया।
मीडिया से बातचीत में रहीसुद्दीन बेधड़क थे। उन्होंने कहा कि मेरा नाम रहीसुद्दीन है और शहजाद मेरा बड़ा बेटा था। पुलिस ने एनकाउंटर में शहजाद को मारा। मैं बहुत खुश हूं। हमारे परिवार को पिछले 10 महीनों से परेशान किया जा रहा था। अब शहजाद मारा गया और हमारी रार कट गई। ये हम सब के लिए राहत की बात है।
पुलिस ने बताया कि शहजाद काफी खूंखार और शातिर अपराधी था। पिछले 10 साल से वह लगातार अपराधों में लिप्त था और अपने पिता सहित परिवार के लिए भी खतरा बन चुका था। अधिकारियों का कहना है कि एनकाउंटर पूरी तरह वैध कार्रवाई थी और शहजाद के गिरफ़्तार न होने के कारण जनता और बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य था।