छठ पर्व खत्म, शुरू हुआ मर्डर का सिलसिला, डांस कार्यक्रम देखने गए अधेड़ की धारधार हथियार से बदमाशों ने की हत्या

मधुबनी में अधेड़ की हत्या- फोटो : राजकुमार झा

Madhubani - एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या करने का घटना हुई ह है।घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चहूंटा गांव की है। अपराधियों ने धारदार हथियार से चेहरे पर कई वार कर उसकी जान ले ली। इस जघन्य वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान चहूंटा गांव निवासी करीब पचास वर्षीय जोगेंद्र राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे जोगेंद्र राम छठ पर्व पर नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वही देखने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने यह सोचकर अनदेखी कर दी कि वे नाच देखकर देर से लौटेंगे। लेकिन   सुबह जैसे ही ग्रामीण शौच के लिए गांव के पास स्थित आम के बगीचे में गए, तो उन्होंने वहां खून से लथपथ शव देखा। मृतक के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। शव की पहचान होते ही गांव में मातम छा गया और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शिव शरण साह तथा अवर निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों का कहना है कि जोगेंद्र राम मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी किसी से विशेष दुश्मनी नहीं थी।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट - राज कुमार झा - मधुबनी