Bihar Crime: नवादा में आधी रात का ऑपरेशन! NH-20 किनारे लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवक धराए, मोबाइल में मिली हथियार वाली दर्जनों तस्वीरें
पुलिस NH-20 के सुनसान इलाके में विशेष छापेमारी चला रही थी। इसी दौरान सोमवार तड़के लगभग 1:05 बजे पुलिस टीम को सड़क किनारे एक ग्रे रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी। ...
Bihar Crime: नवादा के मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार सोमवार की दरमियानी रात एक स्पेशल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की। NH-20 के किनारे शाहपुर स्थित प्रसाद ट्रेडर्स (सेरा टाइल्स) के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। सूचना अवर निरीक्षक पिंकी कुमारी को मिली थी, जिन्होंने बिना देर किए टीम के साथ कार्रवाई शुरू की और किसी वारदात के अंजाम से पहले ही आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों में से एक नाबालिग है।
रविवार देर रात से ही पुलिस NH-20 के सुनसान इलाके में विशेष छापेमारी चला रही थी। इसी दौरान सोमवार तड़के लगभग 1:05 बजे पुलिस टीम को सड़क किनारे एक ग्रे रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (BR21-AA-2409) संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी। पास ही दो युवक आग ताप रहे थे। पुलिस पार्टी को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने तुरंत पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान रौशन कुमार (19 वर्ष) पुत्र शंकर चौहान और चंदन कुमार (17 वर्ष) पुत्र प्रेम चौहान, निवासी ग्राम डिरीपर (थाना नूरसराय, जिला नालंदा) के रूप में बताई। दोनों सगे चचेरा भाई हैं। तलाशी के दौरान नाबालिग चंदन की कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। इसके अलावा दोनों के पास से मिले दो महंगे एंड्रॉयड मोबाइल फोन में पुलिस को हथियार लहराते हुए दर्जनों फोटो मिले, जो बरामद कट्टे से काफी मिलते-जुलते हैं।
पुलिस ने मोटरसाइकिल, कट्टा, मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर जब्दी सूची तैयार की और दोनों को थाना लाया। नाबालिग आरोपी को अलग रखा गया और परिजनों को सूचना दे दी गई। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच SI रूपेश कुमार को सौंपी है।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि ये दोनों युवक हथियार के साथ किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और क्या इनके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है। पुलिस को युवकों के मोबाइल में मिले तस्वीरों ने इनके अपराधिक मंसूबों पर गहरी शंका पैदा कर दी है, जिसके आधार पर अब आगे की छानबीन तेज कर दी गई है।
रिपोर्ट- अमन कुमार