bihar Crime - पटना में लॉ एंड ऑर्डर फेल, एक के बाद दो दुष्कर्म की घटनाएं, नाबालिग से रेप और मानसिक रुप विक्षिप्त युवती से किया गैंगरेप
Patna - राजधानी से कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जहां कुछ दिन से लगातार हत्याओं का सिलसिला चल रहा था। वहीं अब अलग अलग थाना क्षेत्र से दो रेप की घटनाएं सामने आई है। जिसमें नाबालिग बच्ची से रेप और विक्षिप्त युवती से गैंगरेप किया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहला मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना का है जहां नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने थाने में मामले दर्ज कराया। इधर मामले दर्ज होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया और इस मामले में महज चंद घंटे में घटना में शामिल अंशूल होम्स क्लिनिंग सर्विस के मालिक 30 वर्षीय वीरेंद्र अभियुक्त को जीरो माइल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है ।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम ने करवाई करते हुए आरोपित वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है घटना स्थल पर फॉरेंसिंक टीम से जांच कराई गई है वही नाबालिग का मेडिकल भी करवाया जा रहा है।आरोपित को स्पीडी ट्रायल करा सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी ।
मानसिक रूप से विक्षिप्त के साथ गैंग रेप
इधर दूसरी घटना पटना में गैंग रेप की गठित हुई है।मामला पटना के गांधी मैदान थाना का है जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ पीड़िता के साथ दो युवकों ने मुंह काला किया है बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से कमजोर युवती घर से निकल गई जिसके उपरांत घर के परिजन उसे ढूंढने निकले।
वहीं बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से कमजोर युवती को परिजनों ने देखा उसके कपड़े और दो संदिग्ध को देख सभी चौक गए और फिर गांधी मैदान थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई।हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है वही पीड़िता का मेडिकल कराने की प्रक्रिया की गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट