Notice to BBC: आतंकवादियों को 'चरमपंथी ' कहना मंजूर नहीं, बीबीसी को मोदी सरकार ने जारी किया पत्र, पहलगाम हमले के बाद की रिपोर्ट पर जताई आपत्ति
Notice to BBC: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीबीसी ने हमला करने वाले आतंकियों को चरमपंथी कहकर रिपोर्टें जारी की. अब मोदी सरकार ने इस पर गहरी आपत्ति जताई है और बीबीसी को इसे लेकर एक पत्र जारी किया है.

Notice to BBC: मोदी सरकार ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के बाद आतंकवादियों को 'उग्रवादी या चरमपंथी ' कहने वाली बीबीसी की रिपोर्ट पर सोमवार को उसे एक औपचारिक पत्र भेजा। हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की थी, क्योंकि इस प्रकाशन ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के पीछे के आतंकवादियों को 'चरमपंथी' कहा था।
NYT या रॉयटर्स जैसे प्रकाशन अक्सर उग्रवाद या संघर्ष जैसे संवेदनशील विषयों से निपटने के दौरान तटस्थता बनाए रखने के लिए 'आतंकवादी' के बजाय 'उग्रवादी' शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
जबकि दोनों शब्द बल या हिंसा के उपयोग को इंगित करते हैं, आतंकवाद आमतौर पर किसी देश में तनाव पैदा करने या सरकार को एक निश्चित तरीके से काम करने के लिए मजबूर करने के लिए बल का उपयोग करने वाली विदेशी इकाई को संदर्भित करता है।