मोकामा में चुनावी रंजिश में जनसुराज समर्थक पर जानलेवा हमला, अनंत सिंह और सूरजभान के गढ़ में माहौल गरमाया
मोकामा विधानसभा सीट इस बार राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है। इस बीच यहां जनसुराज समर्थक पर जानलेवा हमला हुआ है
Mokama : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा में राजनीतिक रंजिश गहराती जा रही है। गुरुवार को मोकामा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के नेता पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि यह हमला चुनावी विवाद को लेकर हुआ है। घायल दुलारचंद यादव को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मोकामा विधानसभा सीट इस बार राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है। यहां से JDU ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि दूसरी ओर राजद से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं। दोनों परिवारों का राजनीतिक वर्चस्व लंबे समय से इस क्षेत्र में रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मोकामा टाल के इलाके में यह घटना हुई है। खुशहालचक और बसावनचक के आसपास इस घटना के होने की खबर है। हालांकि इसे लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं घटना के बाद जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने इसे चुनावी रंजिश में हुआ हमला कहा है।
चुनाव के अंतिम चरण में पहुंचते ही चुनावी रंजिश में हुई इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मोकामा में इस बार मुकाबला बेहद कांटे का है और स्थिति हर दिन अधिक तपती जा रही है।