Bihar Crime: ईख के खेत बने मैदान-ए-जंग, लूट के बाद दो लुटेरे फंसे घेराबंदी में, हथियार के साथ किया सरेंडर
Bihar Crime: 5 लाख 35 हजार रुपये की लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों और पुलिस की बहादुरी ने ईख के खेत में तीन घंटे तक घेर कर सरेंडर को मजबूर कर दिया।
Bihar Crime:मोतीहारी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां रामगढ़वा थाना क्षेत्र में 5 लाख 35 हजार रुपये की लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों और पुलिस की बहादुरी ने ईख के खेत में तीन घंटे तक घेर कर सरेंडर को मजबूर कर दिया। लुटेरों ने खेत से फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के हौसले और पुलिस के दबाव ने अंततः उन्हें हथियार के साथ घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
घटना सुबह की है, जब सीएसपी संचालक सुनील कुशवाहा बैंक से 5.35 लाख रुपए लेकर अपने केंद्र की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बंधु बरवा और पखनहिया मार्ग पर पहुंचे, पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोक पर पैसा लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी, जिससे डरकर सुनील ने बैग छोड़ दिया, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया।
शोर सुनकर पास के मुशहरी गांव में रोपनी कर रहे मजदूरों ने तत्काल एक्शन लिया और भागते अपराधियों को घेरने लगे। खुद को घिरता देख लुटेरे बाइक छोड़ ईख के खेत में घुस गए। सूचना मिलते ही रामगढ़वा और आसपास के थानों की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। अपराधियों ने खेत के भीतर से फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने माइकिंग कर सरेंडर का अल्टीमेटम दिया और चारों तरफ से खेत को घेर लिया।
तीन घंटे की घेराबंदी और दबाव के बाद दो अपराधियों ने हथियार समेत सरेंडर कर दिया, जिन्हें पुलिस कड़ी सुरक्षा में थाने लाई और पूछताछ शुरू कर दी है। अभी दो अन्य अपराधियों की तलाश जारी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार