Bihar Crime:पुलिस का बड़ा खुलासा, डिजिटल अरेस्ट व फर्जी फेसबुक आईडी के जरिये ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त
Bihar Crime:पुलिस ने साइबर अपराध की दुनिया के छह कुख्यात ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके बैंक खातों से एक करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन का साक्ष्य बरामद किया है।...
Bihar Crime:पुलिस ने साइबर अपराध की दुनिया के छह कुख्यात ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर, बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर, लोन दिलाने का झांसा देकर और सबसे खतरनाक तरीके से डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था। पुलिस ने इनके बैंक खातों से एक करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन का साक्ष्य बरामद किया है।
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। 17 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से शिकायत दर्ज हुई थी कि एक संदिग्ध मोबाइल नंबर से ₹1,75,000 की ठगी की कोशिश की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों में दिलशान अहमद (शेखी चकिया, वार्ड 27, थाना चकिया), आसिक जमाल (रामकरण पकड़ी, वार्ड 11, थाना चकिया), शिशु तिवारी (चकिया, वार्ड 07, थाना चकिया), संदीप कुमार (छया छपरा, वार्ड 04, थाना चकिया), रवि रंजन कुमार (शितलपुर, वार्ड 07, थाना चकिया), इरशाद (शेखी चकिया, वार्ड 24, थाना चकिया) शामिल हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह वॉट्सऐप कॉल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके देशभर में ठगी करता था। गैंग के सदस्य अलग-अलग राज्यों में रहकर लोगों को झांसे में लेते और ठगी की रकम विभिन्न खातों और सीडीएम के जरिए आपस में बांटते थे। अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 12 साइबर अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें कई फरार हैं।
मोतीहारी साइबर थाना ने इस मामले में कांड सं. 132/25 दिनांक 18.08.2025 (आईटी एक्ट) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और कई अहम राज उगले हैं।
यह गिरफ्तारी न सिर्फ मोतीहारी बल्कि पूरे बिहार और पड़ोसी राज्यों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जहाँ इस गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ था। पुलिस का दावा है कि आगे और भी गिरफ्तारी की संभावना है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार