CBI Raid: सीबीआई के छापे से हड़कंप, रेल की पटरियों पर रिश्वत का सफर,वाणिज्य अधीक्षक और बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार!
CBI Raid: बिहार में एक बार फिर सीबीआई की गूंज सुनाई दी है और इस बार निशाने पर है रेलवे विभाग का पार्सल घोटाला।....
CBI Raid: बिहार में एक बार फिर सीबीआई की गूंज सुनाई दी है और इस बार निशाने पर है रेलवे विभाग का पार्सल घोटाला। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने जोरदार कार्रवाई करते हुए वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद और पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप: पार्सल बुकिंग में हेराफेरी के बदले 90 हजार की रिश्वत की डील।
छापेमारी की पटकथा पहले से लिखी जा चुकी थी 20 हजार की पहली किश्त वसूलने पहुंचे वीरेश कुमार को सीबीआई ने उसी वक्त दबोच लिया। पूछताछ में वीरेश ने कबूल किया कि यह रकम वाणिज्य अधीक्षक के निर्देश पर ली जा रही थी। अधीक्षक उस वक्त समस्तीपुर में थे, जहां से सीबीआई की दूसरी टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पूरी कार्रवाई 7 सदस्यों की सीबीआई टीम ने अंजाम दी, जिसमें एक महिला डीएसपी की मौजूदगी ने मामले की गंभीरता को और स्पष्ट कर दिया। यह कोई पहली बार नहीं है—6 महीने पहले इसी रक्सौल स्टेशन पर कॉस्मेटिक सामान की आड़ में चाइनीज सिगरेट की बुकिंग हुई थी, जिसे कस्टम विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद जब्त किया था। उस समय पार्सल विभाग के अफसर बच निकले, लेकिन अब सीबीआई ने पुराने कड़ियों को जोड़ते हुए कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है।
यह मामला सिर्फ रिश्वत तक सीमित नहीं यह रेलवे विभाग में भीतर तक फैले भ्रष्टाचार की झलक भी है। पार्सल बुकिंग जैसे संवेदनशील हिस्से में साफ-सुथरे लेनदेन की जगह घूसखोरी की डगर बनाई जा रही थी, जिसमें आम यात्री का विश्वास और देश की सुरक्षा दोनों दांव पर थे।