Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 148 अपराधियों पर सीसीए, 10 पर इनाम की घोषणा
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए 148 अपराधियों पर सीसीए की धारा 3(3) के तहत कार्रवाई की गई है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए मोतीहारी जिला पुलिस ने व्यापक अभियान चलाते हुए 148 अपराधियों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) की धारा 3(3) के तहत कार्रवाई की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को जेल की हवा दिखाने के उद्देश्य से की गई।
जिला के सभी थानों द्वारा शराब तस्करों, ड्रग्स माफियाओं और संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। पुलिस के अनुसार, जिन अपराधियों पर कार्रवाई हुई, उनमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और मद्यनिषेध के मामलों में नामजद शामिल हैं। कुल 148 अपराधियों में सबसे अधिक 115 के खिलाफ मद्यनिषेध, 6 के खिलाफ हत्या, 9 के खिलाफ डकैती और 6 के खिलाफ अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं।
विशेषकर डकैती और हत्या के मामलों में शिकारगंज, नगर, गोविंदगंज, झरोखर, ढाका, चकिया, केसरिया, पताही और सुगौली थाना क्षेत्रों के अपराधी शामिल हैं। इनमें कोहबरवा निवासी प्रभुलाल साह, श्रीकृष्ण नगर निवासी विक्की कुमार, बभनौली निवासी रिपू पाण्डेय, अठमुहान गांव निवासी कुंभकरण साह, करसहिया निवासी सन्नी कुमार, खजुरिया निवासी राहुल सिंह, बांसघाट निवासी राहुल ठाकुर, चांदपरसा निवासी विवेक राज उर्फ विक्की, महमदी निवासी मिथलेश कुमार उर्फ लंबू दास और रायपट्टी भटहां निवासी विकास कुमार जैसे नाम प्रमुख हैं।
पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के लिए 10 वांटेड अपराधियों पर इनाम की भी घोषणा की। डकैती के आरोपी, नेपाल के सरलाही जिला के लालबंदी चौकी निवासी शक्ति कपूर पासवान पर 50 हजार रुपए, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रक्सौल थाना क्षेत्र के सोहैल खान पर 50 हजार रुपए, रंगदारी के मामले में अरेराज थाना के छोटू राणा उर्फ प्रताप राणा पर 25 हजार रुपए, हत्या के मामले में हरसिद्धि थाना के सनौअर खान पर 20 हजार रुपए और आर्म्स एक्ट के आरोपी फुलवार गांव निवासी दिलरंजन दुब उर्फ टिंगन दुबे पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा अन्य अपराधियों जैसे एनामुल अंसारी, विकास राय उर्फ पकौड़ी, चंदन कुमार और चंदन गिरि पर 10–10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस कार्रवाई से मोतीहारी जिले में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जिले में लगातार निगरानी रख रही है और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।
पुलिस ने यह भी साफ किया कि यह अभियान केवल सतर्कता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है। एसपी ने लोगों से अपील की कि यदि किसी अपराधी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त रूप से संपन्न हो सके।
मोतीहारी में यह कार्रवाई चुनावी माहौल में सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार