Bihar Crime:माफिया मुखिया पति कमरुद्दीन के घर पर छापेमारी, लाखों की गोलियों और लग्जरी कारों के साथ हथियारों का जखीरा बरामद

Bihar Crime: पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर भारी छापा मारते हुए इलाके के डॉन कहे जाने वाले मुखिया पति कमरुद्दीन उर्फ ढोलकवा को घेर लिया। ...

माफिया मुखिया पति कमरुद्दीन के घर पर छापेमारी- फोटो : social Media

Bihar Crime:  पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर भारी छापा मारते हुए इलाके के डॉन कहे जाने वाले मुखिया पति कमरुद्दीन उर्फ ढोलकवा को घेर लिया।मोतिहारी पुलिस की  इस  कार्रवाई में उसके घर से लाखों रुपये कीमत के आधुनिक हथियार, गोलियां, दस्तावेज और लग्जरी वाहन जब्त किए गए। कमरुद्दीन और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई ने इलाके में सक्रिय माफियाओं के लिए सस्पेंस और डर का माहौल बना दिया है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान कार्बाइन ,चार पिस्टल ,सिक्सर,राइफल ,लाखों रुपये कीमत की गोलीयां,सात लग्जरी चारपहिया वाहन और एक बाइक बरामद किया गया।एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, ये हथियार आधुनिक और बेहद खतरनाक थे, जो अपराधियों के नेटवर्क में आतंक फैलाने और विशेषकर चुनावों के समय दुरुपयोग के लिए रखे गए थे।

कमरुद्दीन की पत्नी ने हाल ही में मुखिया चुनाव में जीत हासिल की थी, जिससे परिवार का राजनीतिक प्रभाव बढ़ गया। पुलिस मानती है कि इस जीत ने अपराधियों को बल मिला और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने का अवसर दिया।पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर धान के खेत से एक और आधुनिक हथियार बरामद किया गया। जब्त दस्तावेजों में अवैध भूमि हड़पने, वित्तीय लेन-देन और अन्य अपराधों के सुराग मिल सकते हैं। लग्जरी वाहनों की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि ये चोरी के या फर्जी दस्तावेजों से प्राप्त तो नहीं।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि छापेमारी अभी जारी है और पूछताछ के आधार पर अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि कमरुद्दीन गिरोह से जुड़े कई बड़े रहस्य जल्द ही उजागर होंगे और यह कार्रवाई अपराधियों के नेटवर्क को कमजोर करने में निर्णायक साबित होगी।इस गिरफ्तारी और भारी हथियार बरामदगी के बाद इलाके में अपराधियों और माफियाओं के लिए खतरे की घंटी बज गई है। पुलिस की सक्रियता ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और राहत की भावना भी बढ़ा दी है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार