Bihar crime: शराब पीते हुए राजद नेता का बेटा समेत 7 रईसजादा गिरफ्तार, होटल में चल रही थी हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी , पुलिस ने मारी रेड तो हुआ खुलासा
Bihar crime: गिरफ्तार किए गए युवकों में कई प्रभावशाली परिवारों के बेटे शामिल हैं, जो देर रात तक शराब और साउंड सिस्टम पर पार्टी मना रहे थे।
Bihar crime: मोतीहारी में शराब और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने रविवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। छतौनी थाना क्षेत्र स्थित सिमरन होटल में चल रही हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी में धावा बोलते हुए पुलिस ने राजद नेता विचारी राय के पुत्र, शहर के चर्चित होटल जायसवाल के मालिक के पुत्र, तथा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास के आरोप में जेल से छूटे अपराधी राहुल वर्मा सहित कुल सात रईसजादों को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से शराब की कई बोतलें बरामद कीं। बताया जाता है कि होटल में बिना किसी एंट्री रजिस्टर के शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब पार्टी वाले होटल को तुरंत सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि “जिले में शराब और नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में 24 CAPF कंपनियां तैनात की गई हैं और अर्धसैनिक बलों के सहयोग से छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है।”
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवकों में कई प्रभावशाली परिवारों के बेटे शामिल हैं, जो देर रात तक शराब और साउंड सिस्टम पर पार्टी मना रहे थे। पुलिस की दबिश के दौरान कई युवक भागने की कोशिश में होटल की ऊपरी मंजिल की ओर भागे, लेकिन सभी को घेरकर पकड़ लिया गया।
इस कार्रवाई से जिले के कारोबारी और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोतीहारी में इस तरह की शराब पार्टियां आम बात बन गई थीं, पर एसपी की सख़्ती के बाद अब कई होटलों ने खुद ही अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
पुलिस अब होटल मालिक और आयोजकों की भूमिका की जांच कर रही है। यह कार्रवाई न केवल कानून के सख़्त पालन का संकेत है बल्कि जिले के रसूखदार तबके के लिए भी एक चेतावनी है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर अब कोई राहत नहीं मिलने वाली।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार