Bihar Crime: माफिया से मिलीभगत पर बिफरे एसपी ने SHO को किया सस्पेंड, पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar Crime: कानून-व्यवस्था की बिगड़ती तस्वीर और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 भेलाही थाना प्रभारी  मो. शाहरुख
SHO सस्पेंड- फोटो : Reporter

Bihar Crime: बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती तस्वीर और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भेलाही थाना प्रभारी  मो. शाहरुख को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। SHO के खिलाफ अवैध वसूली और शराब तस्करों से मिलीभगत की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात  ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत द्वारा की गई विस्तृत जांच रिपोर्ट में थानेदार की भूमिका को संदिग्ध पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर SHO मो. शाहरुख को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है।

इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में भय और सन्नाटा पसरा हुआ है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने दो टूक शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध, शराब तस्करी और मादक पदार्थों के मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी ने स्पष्ट किया कि सर्किल इंस्पेक्टर और डीएसपी कार्यालयों की भी समीक्षा की जा रही है। अगर किसी चौकीदार से लेकर डीएसपी तक की संलिप्तता शराब माफियाओं या अपराधियों से पाई गई, तो उन्हें भी जेल भेजने से पीछे नहीं हटेंगे।हत्याएं, लूट जैसे गंभीर मामलों के निष्पादन में लापरवाही या ढिलाई बरतने वाले डीएसपी और अन्य अफसरों पर भी कार्रवाई तय है। यह कदम साफ संकेत है कि अब केवल निचले स्तर के अफसर ही नहीं, उच्च अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार