Bihar Crime News: घर से बुलाकर गोली मार युवक की हत्या, गांव में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी SIT
Bihar Crime News:बेखौफ हत्यारों ने युवक को उसके ही घर से बुलाया और चुपचाप उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
Bihar Crime News:बेखौफ हत्यारों ने युवक को उसके ही घर से बुलाया और चुपचाप उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मोतीहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अंधेरी साजिश का शिकार बने गुरमिया गांव के अनिल की गोली मारकर निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी।
शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, परिजनों की हालत बुरा हो गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल था, हर कोई घटना की भयावहता से स्तब्ध नजर आया। मृतक युवक की शादी मात्र एक साल पहले हुई थी, और उसकी मां-बाप व घरवाले इस अचानक हुए हादसे से शोक में डूब गए।
घटना पकरिया टोला रोड, बलान चौक के पास हुई। मृतक अनिल गांव में घूम-घूम कर आधार कार्ड से पैसा निकालने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करने पर युवक घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों का पता वैज्ञानिक जांच और FSL की रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।
सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाना पुलिस और SDPO के नेतृत्व में SIT टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई। FSL और Dog स्क्वाड भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए गए हैं। पुलिस पूरे गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयानों के सहारे जांच में जुटी है।
स्थानीय लोग इस वारदात से भयभीत हैं और कई लोग इसे क्षेत्र में बढ़ते अपराध की चेतावनी बता रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक को निर्दयतापूर्वक घर से बाहर बुलाकर हत्या करना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लग रहा है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार