Munger Crime:सस्ते सामान के झांसे में फंसे व्यवसाई, 41 लाख का गबन कर चंपत हो गया ठग

Munger Crime: सस्ते सामान का लालच देकर व्यवसायियों से 41 लाख रुपये ठगकर एक व्यक्ति फरार हो गया। व्यवसायी की शिकायत पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Munger Crime
सस्ते सामान के झांसे में फंसे व्यवसाई- फोटो : Reporter

Munger Crime:मुंगेर के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी बाजार में लोकेश जैन के किराए के मकान में व्यवसाय कर रहे लखनऊ के मनोज अग्रवाल नामक व्यवसायी ने शहर के व्यवसायियों को सस्ते दर पर सामान देने का प्रलोभन दिया। धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उसने व्यवसायियों से लाखों रुपये लिए और फिर किराए की दुकान व मकान छोड़कर फरार हो गया। इस संबंध में व्यवसायी लोकेश जैन ने कोतवाली थाने में 41 लाख रुपये लेकर फरार होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी फिलहाल फरार है।

लोकेश जैन ने बताया कि उनकी मुलाकात मनोज अग्रवाल से 5 वर्ष पहले हुई थी। वह बड़ी बाजार फाड़ी के पास किराए के मकान में रहता था। उसकी गरीबी देखकर उन्होंने बड़ी बाजार स्थित अपने मकान में उसे दुकान दी थी। इसके बाद मनोज शहर के व्यवसायियों से संपर्क कर सस्ते दाम पर सामान देने लगा। लालच में आकर व्यवसायी उसे नकद पैसे देकर कारोबार करने लगे। सोमवार को मनोज अग्रवाल के घर से फरार होने की सूचना मिली। घर खुला था और सारा सामान गायब था।

 दुकान में लॉकर भी खुला था। सूचना मिलने पर करीब 10 व्यवसायी पहुंचे और सभी ने मनोज अग्रवाल द्वारा सस्ते सामान के नाम पर पैसे लेकर भागने की बात कही। इसके बाद सोमवार देर शाम अन्य व्यापारियों के साथ लोकेश जैन ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks