Bihar polictics - इंडी गठबंधन के नेताओं का बयान सेना व देश की जनता के मनोबल को तोड़ने वाला, हम का आरोप - पाकपरस्ती हो गई इंडी गठबंधन
Bihar polictics - पाकिस्तान के साथ युद्ध केे माहौल के बीच विवादित बयान देने वाले सांसद पप्पूू यादव और इंडी गठबंधन के खिलाफ मंत्री संतोष सुमन ने बयान दिया है।

Patna - हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने युद्ध को लेकर बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व सुदामा प्रसाद की टिप्पणी को सेना व देश की जनता के मनोबल को तोड़ने व आतंकी देश पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी दिखाने का कुत्सित प्रयास बताया है।
उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने महाभारत के युद्ध के लिए द्रोपदी के प्रण व सुदामा प्रसाद ने आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर जिस तरह की टिप्पणी की है, वह घोर निंदनीय है। इंडी गठजोड़ के नेताओं को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि यह बदला हुआ नया भारत है, यह पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए शासन का दौर है। आज का भारत संकल्प से सिद्धि हासिल करना व देश के खिलाफ उठने वाले हर हाथ को तोड़ना भी जानता है।
उन्होंने कहा कि भारत के जवानों ने पहलगाम में हुए पाकिस्तान के आतंकवादियों के कायराना हमले का पूरजोर बदल लिया है। इस मुद्दे पर न सिर्फ भारत की जनता बल्कि पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ खड़े दिख रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन के सांसदों का बेतुका बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला व भारत के जवाबी हमले का विरोध पाकपरस्ती की पराकाष्ठा है। देश की जनता इन बयानवीरों को समय आने पर जरूर सबक सिखाएगी।
सीजफायर के फैसले पर हम की प्रतिक्रिया
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने भारत पाकिस्तान के सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कड़े संदेश के साथ भारत ने सीजफ़ायर पर सहमति जताया है.. पाकिस्तानके गिड़गिड़ाने के बाद लहूलुहान होने के बाद पूरी दुनियाँ के सामने घिघियाने के बाद भारत ने कहा कि आगे से किसी भी तरह के आतंकवादी घटना को युद्ध माना जाएगा.. किसी क़ीमत पर हम छोड़ने वाले नहीं हैं.. आगे से पाकिस्तान ने ऐसी कोई साजिश या हरकत की तो दुनियाँ के नक्शे से मिटा देंगे...