Bihar Crime: मुंगेर नयागांव फायरिंग, नाबालिग अपराधी 2.1 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद

बाजार में फायरिंग करने वाला नाबालिग आखिरकार 2 लाख रुपये और मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।...

मुंगेर नयागांव फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुंगेर के नयागांव जरबहेरा बाजार में फायरिंग करने वाला नाबालिग आखिरकार 2 लाख 1 हजार रुपये और मोटर साइकिल के साथ मुंगेर किला परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन ने बताया कि 9 सितंबर को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव जरबहेरा बाजार में तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की। सूचना मिलते ही गश्ती दल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि अपराधी बीआर10एवी-4398 नंबर की यामाहा मोटर साइकिल से आया था। 10 सितंबर को पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक उपयोगकर्ता मोटर साइकिल सहित एसडीओ ऑफिस के पास खड़ा है।

तुरंत कोतवाली थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास 2 लाख 1 हजार रुपये बरामद हुए।गिरफ्तार नाबालिग अपराधी के निशानदेही पर श्यामपुर हाइवे पुल के समीप झाड़ी से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तारी के बाद वासुदेवपुर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।एसडीपीओ सदर ने बताया कि बरामद राशि के संबंध में पूछताछ के दौरान नाबालिग ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। पुलिस का अनुमान है कि यह रकम अपराध को अंजाम देने या अपराध से अर्जित धन हो सकती है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान