Munger News: बैंड-बाजा के साथ पुलिस ने फरार अपराधियों के घर चिपकाया इश्तेहार, पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

Munger News: मुंगेर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भगोड़ों के घरों पर कुर्की की गई और इश्तहार चिपकाए गए।

Munger Police
भगोड़ों के घरों पर कुर्की- फोटो : Reporter

Munger News: मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों की कुर्की और गिरफ्तारी के लिए इश्तेहार जारी किए हैं। मुंगेर जिले के सभी पुलिस स्टेशनों ने एसपी के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया और लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के घरों पर अदालत के आदेशानुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए इश्तेहार लगाए गए।

मुंगेर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों ने 36 कुर्की जब्ती के आदेशों का पालन किया और 60 फरार अपराधियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए।कुर्की जब्ती अभियान के दौरान, पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी सहित विभिन्न मामलों में 6 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही हत्या के मामले में फरार 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।तारापुर पुलिस स्टेशन ने 413.625 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया और एक पिकअप वाहन को जब्त किया।

कासिम बाजार पुलिस स्टेशन ने 2 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस के साथ पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks