Bihar Encounter: बिहार में बुलेटों की बारिश! पुलिस मुठभेड़ में गूंजे 350 राउंड, STF का धावा

Bihar Encounter: बारूद और गोलियों की आवाज़ से थर्रा तब उठा, जब एसटीएफ और नक्सलियों के बीच खूँखार मुठभेड़ हो गई।

बिहार में बुलेटों की बारिश!- फोटो : social Media

Bihar Encounter:  बारूद और गोलियों की आवाज़ से थर्रा तब उठा, जब एसटीएफ  और नक्सलियों के बीच खूँखार मुठभेड़ हो गई। पुलिस की स्पेशल टीम कुख्यात नक्सली कमांडर सुरेश कोड़ा को पकड़ने गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही राजासराय के जंगलों में दाखिल हुई, घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।

करीब 350 राउंड फायरिंग में जंगल रणभूमि बन गया। नक्सलियों ने लगभग 150 राउंड, जबकि STF ने 200 से अधिक गोलियां चलाईं। इस खूनी भिड़ंत में सुरेश कोड़ा गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है, लेकिन वह और उसका गिरोह पहाड़ी और जंगल के रास्ते भाग निकले।

एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में मौके से 40-50 खाली कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं, जो मुठभेड़ की भयावहता को बयां करते हैं।

एसटीएफ के एसआई विनय कुमार राय ने खड़गपुर थाने में सुरेश कोड़ा और उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा अज्ञात नक्सलियों पर भी केस दर्ज हुआ है।

घटना की पुष्टि करते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला पुलिस मिलकर इलाके में युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। आसपास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह मुठभेड़ नक्सली नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है, लेकिन सवाल यह है कि जंगल के भीतर इतनी भारी तैयारी के बावजूद सुरेश कोड़ा कैसे फरार हो गया? क्या कोई भीतरघात हुआ या सुरक्षा तंत्र में सेंध है?