Bihar Crime: हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, गमछे से लटका मिला शव , परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर सवाल

एक निजी विद्यालय के छात्रावास में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने हड़कंप मचा दिया है। ...

हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के छात्रावास  में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने हड़कंप मचा दिया है। घटना कृष्णा बाजार स्थित एक निजी स्कूल की है, जहां कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र साहिल कुमार का शव  खिड़की से गमछे के सहारे लटका हुआ पाया गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक पौकरी गांव निवासी दीपक बिन्द का पुत्र था, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि साहिल कई बार हॉस्टल से भागकर घर चला गया था और वह वहां रहना नहीं चाहता था। बुधवार को उसकी मां ने उसे फिर से विद्यालय में पहुंचाया और डांटते हुए कहा कि अब उसे यहीं रहना होगा और पढ़ाई करनी होगी।

मां के जाने के करीब दस मिनट बाद जब वह कक्षा में नहीं लौटा, तो विद्यालय प्रबंधन ने उसकी तलाश कराई। खोजबीन के दौरान साहिल को हॉस्टल की खिड़की से लटका पाया गया। आनन-फानन में उसे हवेली खड़गपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन विद्यालय पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि हॉस्टल प्रबंधन ने उनके बच्चे के साथ कुछ अनहोनी की घटना को अंजाम दिया है।

सूचना पर पहुंची हवेली खड़गपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और आक्रोश का माहौल है।

एक मासूम की रहस्यमय मौत ने मुंगेर के हॉस्टल सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है  आखिर क्या सच में ये आत्महत्या थी या कुछ छिपाने की कोशिश?

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान