Dahi Gop Murder Case: दही गोप की हत्या में किस बड़े आदमी का हाथ?जो अपने को पाक साफ बताते चल रहा, पत्नी प्रियंका के खुलासे से हड़कंप

Dahi Gop Murder Case: छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत यादव उर्फ दही गोप की हत्या के पीछे प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। ...

Dahi Gop Murder Case
दही गोप हत्याकांड- फोटो : Reporter

Dahi Gop Murder Case: राजधानी से सटे दानापुर के पेठिया बाजार में शनिवार 21 दिसम्बर 2024 समय तकरीबन 8 बजकर 23 मिनट पर पूर्व पार्षद और छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह BJP के सक्रिय कार्यकर्ता रणजीत कुमार उर्फ दही गोप को एक अपराधी ने अति दुस्साहस का परिचय देते हुए पीछे से बिलकुल करीब पहुचकर उस वक्त दनदना गोलियां मार दी जब वो अपनी स्कॉर्पियो से उतरकर अपने घर के बगल में ही एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने खातिर पहुंचे थे। इस मामले में दही गोप की पत्नी ने बड़ा आरोप लगाया है।

छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत यादव उर्फ दही गोप की हत्या के पीछे प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। पेठिया बाजार स्थित अपने निवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रियंका कुमारी ने कहा कि पुलिस ने उनके पति की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन हत्या के पीछे के मुख्य साजिशकर्ताओं को खुली छूट मिली हुई है। वे लोग शादी और पार्टियों में बेखौफ घूम रहे हैं और अपने आपको निर्दोष साबित करने में लगे हैं। उनके परिवार को चुप रहने के लिए लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। पुलिस ने हत्या में शामिल राहुल कुमार गुप्ता उर्फ राहुल जेनरेटर, शुभम कुमार उर्फ चड्डा, अंकित कुमार गुप्ता और अंकित राजपूत को जेल भेजा है। उल्लेखनीय है कि राहुल जेनरेटर के पिता की हत्या का आरोप रणजीत पर लगाकर एक निराधार कहानी बनाई गई, जिससे जांच को रोक दिया गया, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है कि हत्या किसके इशारे पर हुई।

बता दें छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष  रणजीत कुमार उर्फ दही गोप और गोरख राय काण्ड पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान अंकित कुमार गुप्ता और अंकित राजपूत के तौर हुई । दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में इनके द्वार हत्याकांड में शामिल तीन नामो का खुलासा हुआ है। ये नाम है जेनरेटर उर्फ राहुल, सोनू और शुभम उर्फ चड्ढा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की साजिश दानापुर के राहुल उर्फ जेनरेटर ने रची थी। 

इसी बीच दानापुर एएसपी के नेतृत्व गठित एसआईटी ने राहुल उर्फ जेनेरेटर और कुख्यात शुभम उर्फ चड्ढा को धर दबोचा है। गिरफ्तार दोनों से पुछताछ कर मनेर के सोनू और कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी है। सभी की गिरफ़्तारी के बाद पटना पुलिस जल्द ही काण्ड का पर्दाफाश करेगी। 

Editor's Picks