Bihar Crime: BJP नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, बिहार में अपराधियों ने फिर खेली खून की होली

Bihar Crime:पुलिस प्रशासन भले हीं अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रहा हो लेकिन बदमाश बेलगाम होते जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार एक बार फिर खून-खराबे की दहशत से दहल उठा।

BJP नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime: पुलिस प्रशासन भले हीं अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रहा हो लेकिन बदमाश बेलगाम होते जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार एक बार फिर खून-खराबे की दहशत से दहल उठा। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख पंचायत, सीतारामपुर लीची गाछी के पास गुरुवार देर शाम अपराधियों ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद दास पर जानलेवा हमला कर दिया। बाइक से घर लौट रहे विनोद दास को घात लगाकर निशाना बनाया गया और नजदीक से गोलियां बरसा दी गईं। वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

गंभीर रूप से घायल विनोद दास को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। परिजनों ने घटना को सुनियोजित साजिश बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

शादी समारोह से लौटते वक्त हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में बीते कुछ दिनों से अपराधियों की गतिविधि बढ़ गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर मौके पर मौजूद लोग सहम गए और हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द की जाएगी और हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना से पूरे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। विपक्ष और सत्तारूढ़ दल दोनों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा