इश्क- सेक्स-धोखा, दुष्कर्म, जबरन शादी, गर्भपात और प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर, युवती अस्पताल में भर्ती
Bihar Crime:एक शादीशुदा युवक ने पहले एक युवती को हवस का शिकार बनाया, फिर गर्भवती होने पर दबाव में शादी की, और अब उसी युवती के साथ ऐसी बर्बरता की कि सुनकर रूह कांप जाए।
Bihar Crime: इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर मुशहरी थाना इलाके में एक शादीशुदा युवक ने पहले एक युवती को हवस का शिकार बनाया, फिर गर्भवती होने पर दबाव में शादी की, और अब उसी युवती के साथ ऐसी बर्बरता की कि सुनकर रूह कांप जाए।
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि आरोपी युवक नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मंदिर ले जाकर औपचारिक शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी वह युवती को अपने घर ले जाने से कतरा गया। हक पाने की जिद में जब युवती जबरन उसके घर पहुंची, तो वहां आरोपी की पहली पत्नी और परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।
युवती ने आरोप लगाया कि 22 जुलाई को आरोपी ने उसे धोखे से नारियल पानी में गर्भपात की दवा पिलाई। दवा असर करने लगी और गर्भपात हो गया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेकिन हैवानियत यहीं नहीं रुकी। पीड़िता ने सनसनीखेज खुलासा किया कि आरोपी के ससुर और देवर ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। इस बर्बर कृत्य के बाद युवती तड़प उठी और उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई।
पीड़िता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत रविवार को मुशहरी थाना में दी। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है और गांव के लोगों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है।
इस खौफनाक कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण भी दबी जुबान से कह रहे हैं कि यह मामला न सिर्फ अमानवीय है बल्कि कानून और समाज दोनों को चुनौती देने वाला है।अब देखना है कि पुलिस कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय दिला पाती है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि मुजफ्फरपुर की यह वारदात समाज को झकझोर देने वाली है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    