Bihar Crime: पकड़ी गई लाखों की शराब,माफिया की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime:पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।...

 Liquor worth lakhs seized
पकड़ी गई लाखों की शराब- फोटो : Reporter

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन पर घेराबंदी कर एक पिकअप वैन से लाखों रुपये कीमत की विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि, इस दौरान शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस अब जब्त पिकअप के आधार पर तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर एक पिकअप वैन में विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही थानेदार अश्मित कुमार ने अपनी टीम के साथ मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन आती दिखी। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन खुद को घिरता देख शराब माफिया ने पिकअप को सड़क पर छोड़कर भागने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तस्कर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया, "गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पिकअप वैन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया, लेकिन जब्त पिकअप के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है।" उन्होंने आगे कहा कि बरामद शराब का मिलान किया जा रहा है, और इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने शराब तस्करी के खिलाफ एक और सफलता तो हासिल की है, लेकिन तस्करों के फरार होने से जांच की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। पुलिस अब जब्त पिकअप और शराब की खेप के आधार पर तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश में जुटी है। यह देखना होगा कि क्या पुलिस फरार माफिया को जल्द पकड़ पाती है और इस अवैध कारोबार के पीछे के बड़े चेहरों को बेनकाब कर पाती है। स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि शराब तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएं।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा