Muzaffarpur Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मुजफ्फरपुर, बदमाशों ने जदयू नेता के घर पर चढ़ की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

Muzaffarpur Crime: अपराधियो ने जदयू नेता के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी ।...

Firing at JDU leader's house
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मुजफ्फरपुर,- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी स्थित विद्यापति लेन में रविवार की देर शाम नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक नेता के घर पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इस गोलीबारी की घटना में जदयू नेता बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस (खोखे) बरामद किए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी स्थित विद्यापति लेन में हुई। कल देर शाम, नकाबपोश बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने जदयू नेता और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए। गोलीबारी करने के बाद अपराधी तुरंत मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिठनपुरा थाने की पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

इस घटना को लेकर जदयू नेता पप्पू सिंह ने बताया कि वे अपने कार्यालय से काम खत्म करके घर लौटे थे और अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और वे खुद बाहर निकले, लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उनके घर पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उनके घर की खिड़की में भी एक गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी भागते हुए स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks