Muzaffarpur Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मुजफ्फरपुर, बदमाशों ने यूट्यूबर 'मनी मेराज' के घर पर चढ़ की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप
Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में एक बार फिर गोलियों की तड़ताड़ाहट से दहल गया है।

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। आज सुबह, मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने एक यूट्यूबर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही, साहेबगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे और जांच में शामिल हुए। जांच के दौरान, घटनास्थल से लगभग आधा दर्जन खोखे बरामद किए गए।
यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज अस्पताल के पास हुई। आज सुबह, मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने यूट्यूबर सैफुल के घर पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद, अपराधी मौके से फरार हो गए।
साहेबगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने यूट्यूबर के घर पर लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा