Same Number Vehicle: नंबर एक,स्कॉर्पियो दो,पकड़ा गया मुजफ्फरपुर में पुलिसवाले का फर्जीवाड़ा,लोग भी हैरान,किस पर करें भरोसा?
Same Number Vehicle: गजब का मामला पकड़ में आया। स्कॉर्पियो के मालिक उस समय हैरान रह गई, जब उनके गाड़ी के नंबर का प्रयोग एक पुलिस वाला कर रहा था...

Same Number Vehicle: मुजफ्फरपुर पुलिस की एक गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी के असली मालिक ने अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दूसरी पुलिस स्कॉर्पियो पर देखा। इसके बाद गाड़ी मालिक और पुलिस कर्मियों के बीच विवाद हो गया और मामला नगर थाने पहुंचा। नगर थाना पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, वैशाली जिले के गोरौल निवासी मोहम्मद रिजवान अपने परिवार के साथ अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से मुजफ्फरपुर खरीदारी करने आए थे। शहर में ट्रैफिक के कारण उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो (नंबर BR06PD4739) को सदर अस्पताल रोड पर पुराने एसपी ऑफिस के कंट्रोल रूम के सामने खड़ी कर दी। जब वे बाजार से सामान खरीद कर वापस आए तो उन्होंने देखा कि पास में खड़ी एक सफेद स्कॉर्पियो पर भी उन्हीं की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर (BR06PD4739) लिखा हुआ है। यह देखकर वे हैरान रह गए।
मोहम्मद रिजवान ने उस गाड़ी को रुकवाया और चालक से अपनी गाड़ी का नंबर लगाने के बारे में पूछा, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर गार्ड ने नगर थाने को सूचना दी। उस समय गाड़ी में मनियारी थाने के प्रभारी भी मौजूद थे। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों गाड़ियों के चेसिस और इंजन नंबर अलग-अलग हैं।
इस मामले पर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि उन्हें यह गाड़ी मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन से मिली थी और उन्हें यह नहीं पता था कि गाड़ी पर गलत नंबर लिखा हुआ है। मामले की जानकारी होते ही उन्होंने गाड़ी को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा