Muzaffarpur Police: थाना से शराब की खेप गायब, मालाखने से दारु कार में जा पहुंची, एसपी भी रह गए दंग, बिहार में है पूर्ण शराबबंदी!
Muzaffarpur Police: मुजफ्फरपुर में थाना से शराब की खेप गायब हो गई। शराब मालाखने से कार में जा पहुंची। खुलासा होने के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Muzaffarpur Police: बेला थाना परिसर में शराब नष्टीकरण के दौरान, थाने के एक निजी कर्मचारी और ठेकेदार ने मिलकर बड़ी मात्रा में शराब गायब कर दी। घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गायब शराब को धीरनपट्टी से बरामद कर लिया। इस मामले में, पुलिस ने थाने के निजी कर्मचारी और शराब नष्टीकरण करने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। घटना की जांच के लिए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और टाउन डीएसपी सीमा देवी ने देर रात बेला थाने का दौरा किया और मामले की छानबीन की। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मंगलवार को, थाना परिसर में अलग-अलग मामलों में जब्त की गई शराब को नष्ट किया जा रहा था। इसी दौरान, बेला थाना प्रभारी रंजना वर्मा किसी काम से 5 मिनट के लिए थाने से बाहर गईं। इसके बाद, ठेकेदार और कर्मचारी ने मजदूरों की मदद से नष्ट की जा रही शराब की खेप से 17 पेटी शराब एक लग्जरी वाहन में भरकर गायब कर दी। जब थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर, पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब को बरामद कर लिया।
जांच के दौरान, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि बेला थाने में जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा था। इसी दौरान, सूचना मिली कि बेला थाना क्षेत्र के धीरनपट्टी में एक लग्जरी गाड़ी में शराब है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि यह वही शराब थी जो बेला थाने में नष्ट की जा रही थी। ठेकेदार और थाने के निजी कर्मचारी ने मिलकर इसे गायब किया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा