Bihar News:चुनावी मौसम में शराब का खेल बेनक़ाब , मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ़्तार

Bihar News: विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही शराब माफ़ियाओं की साज़िशें भी तेज़ हो गई हैं। शराब कारोबारी गुपचुप ढंग से भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण करने में जुटे हैं ...

Bihar News: विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही शराब माफ़ियाओं की साज़िशें भी तेज़ हो गई हैं। शराब कारोबारी गुपचुप ढंग से भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण करने में जुटे हैं ताकि चुनावी मौसम में इसे खपाया जा सके। लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार इन मंसूबों को ध्वस्त कर रही है।

ताज़ा मामला औराई थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में एक पिकअप गाड़ी के ज़रिए विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने रणनीति बनाकर संदिग्ध पिकअप को रोक लिया और जब गाड़ी की तलाशी ली तो तस्करी का अनोखा तरीका देखकर पुलिस भी चौंक गई।

दरअसल, पिकअप पर चार गुप्त बॉक्स बनाए गए थे जिनमें शराब छुपाई गई थी। जांच में पता चला कि गाड़ी से तक़रीबन 816.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। मौके से एक शराब तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर से फिलहाल गहन पूछताछ जारी है ताकि उसके नेटवर्क में जुड़े अन्य तस्करों और सप्लायर्स तक पुलिस पहुंच सके।

औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस ऑपरेशन में विदेशी शराब की बड़ी खेप ज़ब्त की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार चुनावी मौसम से जुड़े शराब कारोबार से हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।

रिपोर्ट-  मनी भूषण शर्मा