Bihar Crime: भरी महफ़िल में दरिंदगी, युवक को नंगा कर पीटा, सिगरेट से दागा गया जिस्म
साबुन वाशिंग पाउडर कंपनी का कर्मचारी दरिंदगी का शिकार हुआ। आरोप है कि उसे बंद कमरे में कैद कर बेरहमी से पीटा गया और सिगरेट से जिस्म को जगह जगह दागा गया।
Bihar Crime: बिहार में हैवानियत की हदें पार कर देने वाली वारदात सामने आई है। मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में साबुन वाशिंग पाउडर कंपनी का कर्मचारी शुभम कुमार दरिंदगी का शिकार हुआ। आरोप है कि उसे बंद कमरे में कैद कर बेरहमी से पीटा गया और सिगरेट से जिस्म को जगह जगह दागा गया।घटना 5 सितंबर की रात की है। अगले दिन सुबह पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुँची और शुभम को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपी अब भी फरार हैं।
पीड़ित शुभम वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इन दिनों श्रीकृपा कॉलोनी, गली नंबर–2 में किराए पर रहता है। उसके पिता विनोद सिंह ने दर्ज एफआईआर में सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। बयान के मुताबिक, 5 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे सत्यजीत ने फोन कर शुभम को ऑफिस बुलाया और पैसों की मांग की। विरोध करने पर गाली–गलौज करते हुए उसे जबरन घर ले जाया गया।
वहाँ पहले से मौजूद आरोपी रवि सिंह, अजय पासवान, श्वेतांक और शरद उर्फ भीलू ने मिलकर उस पर टूट पड़े। शुभम को बेल्ट से पीटा गया, कपड़े उतारने की कोशिश की गई, और जब असफल रहे तो उसके जिस्म को सिगरेट से जला दिया गया।
पूरी रात उस पर जुल्म ढाए गए। वह कई बार बेहोश हुआ, लेकिन होश में आते ही फिर से उसे मारा पीटा गया। सुबह सत्यजीत ने परिजनों को फोन कर कहा“तुम्हारा बेटा मेरे पास है, पैसे दो और ले जाओ।”इसके बाद परिजन थाने पहुँचे और पुलिस की मदद से शुभम को छुड़ाया गया। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा