Muzaffarpur Crime: हार्डवेयर की दुकान पर दिनदहाड़े दुकानदार के साथ मारपीट, नशा करने वालों से लोग परेशान

Muzaffarpur Crime: शहर में नशेड़ी प्रवृति के लोगों ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. शहर में चारों तरफ नशा करने वाले लोग उत्पात मचाते हैं और माहौल को खराब करते हैं.

drug addicts
नशा करने वालों से लोग परेशान- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में तीन नशेड़ी युवकों ने एक हार्डवेयर की दुकान पर दिनदहाड़े दुकानदार के साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा लालू चौक की है। यहां हार्डवेयर व्यापारी पप्पू साह की दुकान पर तीन नशे में धुत युवकों ने हमला किया और उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

यह घटना उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई जहां पश्चिमी एसडीपीओ अनिमेष चंद्र ज्ञानी का कार्यालय है।

पीड़ित दुकानदार पप्पू साह ने कुढ़नी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तीन युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने 25,000 रुपये लूटने और उनकी चेन छीनने का भी आरोप लगाया है।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है और उन्होंने कुढ़नी थाना प्रभारी को मामले की जांच करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks