Bihar Vidhansabha chunav 2025: विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं पर कड़ा प्रहार, करोड़ों की शराब बरामद, सैकड़ों गिरफ्तार
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में शराब कारोबारियों की हलचल तेज़ हो गई थी।
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में शराब कारोबारियों की हलचल तेज़ हो गई थी। लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने शराब माफ़ियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पिछले एक माह के भीतर करोड़ों रुपये मूल्य की देशी-विदेशी शराब और स्प्रिट की भारी खेप पकड़ी गई है, साथ ही सैकड़ों शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
सूत्रों के मुतालिबा, विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे ताकि चुनावी माहौल में शराब की खपत को बढ़ाया जा सके। लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस की चौकसी ने इस अवैध नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सितंबर माह में उत्पाद विभाग की टीम ने ज़बरदस्त अभियान चलाया। आंकड़ों के अनुसार, 722 छापेमारी की गई, जिसमें 1113 लीटर देशी शराब, 15482 लीटर विदेशी शराब और 38 वाहन जब्त किए गए। कुल 194 प्राथमिकियाँ दर्ज हुईं और 239 लोगों की गिरफ्तारी की गई — जिनमें 125 शराब सेवन करने वाले और 114 कारोबारी शामिल हैं।
इसी अवधि में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने 1327 लीटर देशी, 16105 लीटर विदेशी शराब और 160 लीटर स्प्रिट बरामद की। इसके अलावा 39 वाहन जप्त, 8 मकान सील, और 203 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने 240 से अधिक आरोपितों को हवालात भेजा, जिनमें 126 शराब सेवन करने वाले और 114 तस्कर शामिल हैं।
लगातार हो रही बरामदगियों से यह साफ़ है कि चुनाव पूर्व शराब का अवैध कारोबार संगठित तरीके से सक्रिय था। हालांकि, पुलिस और उत्पाद विभाग ने अपनी संयुक्त रणनीति से इन तस्करों की कमर तोड़ दी है। प्रशासन का दावा है कि आगामी चुनाव के दौरान हर थाना क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी शराब कारोबारी चुनावी माहौल को प्रभावित न कर सके।
फिलहाल, मुजफ्फरपुर में पुलिस-प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफ़िया खौफ़ में हैं और जिलेभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई-अलर्ट पर हैं।
रिपोर्ट - मनी भूषण शर्मा