इश्क बना कत्ल की वजह, अफेयर की आग में रची गई खौफनाक साजिश, पिता-पुत्र ने मिलकर हत्या
Bihar Crime: नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके में हुए अंशु हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है।...
Bihar Crime: नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके में हुए अंशु हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यह मामला इश्क, जलन और इंतकाम की उस खौफनाक दास्तान को बयां करता है, जहां मोहब्बत की आंच में एक नौजवान की बेरहमी से जान ले ली गई। पुलिस के मुताबिक, बदमाश की प्रेमिका से अफेयर की भनक लगने पर अंशु को मौत के घाट उतार दिया गया। इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी और उसका पिता अब सलाखों के पीछे हैं।
थरथरी थाना पुलिस ने कोयल बिगहा गांव निवासी सवेरा कुमार और उसके पिता कारू पासवान उर्फ सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर इस खूनखराबे की साजिश रची और फिर धारदार हथियार से अंशु कुमार की गर्दन रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
12 जनवरी की सुबह पुलिस को बाजार में दुखी केवट के घर के पीछे खेत से एक प्लास्टिक के बोरे में बंद लाश बरामद हुई थी। बोरे के अंदर 23 वर्षीय अंशु कुमार का शव था, जिसकी पहचान रायपुर कोयल बिगहा निवासी के रूप में हुई। गर्दन पर गहरे जख्म और खून से सना शरीर साफ बता रहा था कि कत्ल बेहद बेदर्दी से किया गया है।
हिलसा डीएसपी शैलजा ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि करीब पांच महीने पहले अंशु और सवेरा कुमार के बीच विवाद हुआ था। वारदात के बाद से सवेरा फरार था और उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिल रहा था। वहीं, उसके पिता कारू पासवान पुलिस पूछताछ में बार-बार बयान बदलकर जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस का शक गहराया तो सवेरा को दबोचकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आखिरकार उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका से अंशु का अफेयर चल रहा था। इसी रंजिश और गैरत की आग में उसने पिता के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह जानने में जुटी है कि इस कत्ल में और कौन-कौन शामिल था। इश्क के नाम पर बहा यह खून इलाके में दहशत और सनसनी फैला गया है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय