Bihar Crime: डबल मर्डर से दहशत, इलाके में मची सनसनी, बिहार में दहशत की रात

Bihar Crime: रविवार की रात अपराध का तांडव खुलकर देखने को मिला। दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत ने पूरे इलाके को खौफ़ और सनसनी के माहौल में धकेल दिया है।

डबल मर्डर से दहशत- फोटो : reporter

Bihar Crime: रविवार की रात अपराध का तांडव खुलकर देखने को मिला। दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत ने पूरे इलाके को खौफ़ और सनसनी के माहौल में धकेल दिया है। नालंदा ज़िले की पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश में जुटी है, एक मामले में मुख्य आरोपी दबोच लिया गया है, जबकि दूसरा मामला अभी रहस्य के घेरे में है।

भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरातालाब गाँव में मामूली गली-रास्ते का विवाद रविवार देर शाम ख़ूनी रूप ले बैठा। बताया जाता है कि बदमाशों ने घर में घुसकर पवन पासवान को ईंट-पत्थरों से इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि पवन पासवान पानीपत में मजदूर था और शनिवार को ही गांव लौटा था। पिछले तीन वर्षों से गली को लेकर पड़ोसी गोतिया से विवाद चल रहा था, जो रविवार को भड़क उठा। परिजनों ने पुलिस पर शुरुआती लापरवाही और देर से पहुंचने का आरोप भी लगाया है।

तनाव इतना बढ़ गया कि हालात मॉब लिंचिंग जैसी स्थिति तक पहुंचने लगे। मौके पर भागनबीघा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए मुख्य आरोपी सरयुग पासवान को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधर, खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गाँव में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान इशू कुमार (25) पुत्र सुभाष चौरसिया के रूप में हुई है।

परिवार ने स्पष्ट रूप से हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही डीएसपी, खुदागंज पुलिस, और जांच टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी ने बताया कि यह मामला हत्या है या कोई दूसरा कारण यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।

दोनों घटनाओं ने नालंदा को दहशत में झोंक दिया है। एक तरफ विवाद की आग में जलता गांव, दूसरी तरफ खेत में मिला संदिग्ध शव पूरे जिले में डबल मर्डर का खौफ़ छाया हुआ है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय