प्रतिशोध की गोलियों ने ली युवक की जान ,इलाके में मचा कोहराम, गांव में कैंप कर रही पुलिस

Bihar Crime: अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक को गोलियों से भून डाला। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

प्रतिशोध की गोलियों ने ली युवक की जान- फोटो : reporter

Nalanda: जिला एक बार फिर खून-खराबे से कांप उठा। सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव मोड़ (एसएच-78 मार्ग) पर गुरुवार की रात अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक शिशुपाल कुमार उर्फ़ कारु, पिता बृज यादव, को गोलियों से भून डाला। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

ग्रामीणों की मानें तो यह हत्या आपसी रंजिश और प्रतिशोध का नतीजा है। दरअसल, 12–13 जुलाई की रात इसी गांव में किशोरी यादव की हत्या हुई थी। उस मामले में शिशुपाल का नाम सामने आया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए अपराधियों ने शिशुपाल को निशाना बनाया और मौका मिलते ही गोली मार दी।

वारदात की सूचना मिलते ही सरमेरा थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुहरचक मोड़ पर युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। कारणों की जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने चुहरचक गांव में कैंपिंग शुरू कर दी है। ग्रामीणों के बीच डर और गुस्सा दोनों का माहौल है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय