Bihar Crime: बार बालाओं के नाच के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, तिलक समारोह बना मातम का मैदान

Bihar Crime: एक तिलक समारोह उस वक्त खौफनाक मंजर में तब्दील हो गया जब बार बालाओं के नाच के दौरान अचानक गोलियों की गूंज से समारोह दहल उठा। तिलक के जश्न में चली गोलियों ने एक अधेड़ की जान ले ली जबकि दो मासूम बच्चे घायल हो गए।

तिलक समारोह बना मातम का मैदान - फोटो : reporter

Bihar Crime: नालंदा जिले के मोरा तालाब नवादापर गांव में एक तिलक समारोह उस वक्त खौफनाक मंजर में तब्दील हो गया जब बार बालाओं के नाच के दौरान अचानक गोलियों की गूंज से समारोह दहल उठा। तिलक के जश्न में चली गोलियों ने एक अधेड़ की जान ले ली जबकि दो मासूम बच्चे घायल हो गए।

घटना शुक्रवार देर रात की है जब बच्चू यादव के पुत्र का तिलक समारोह आयोजित किया गया था। जश्न के दौरान बार बालाओं का डांस प्रोग्राम चल रहा था, तभी अचानक वहां मौजूद भीड़ में फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से मौके पर ही कौशलेंद्र गोप (58 वर्ष), जो कि स्व. चंदो यादव के पुत्र थे, गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना में दीपक यादव का 5 वर्षीय पुत्र राजकरण बाबू और श्रवण यादव का 9 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार भी गोलीबारी की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों बच्चों का इलाज फिलहाल चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतक की पत्नी रीना देवी और रिश्तेदार तन्नू यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। उनका कहना है कि बच्चू यादव ने पहले भी कौशलेंद्र के भाई की हत्या करवाई थी और अब उसी रंजिश में कौशलेंद्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

परिजनों के अनुसार, बच्चू यादव के इशारे पर ही कार्यक्रम के दौरान बदमाश ने भीड़ में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे कौशलेंद्र गोप और दो मासूम बच्चे गोली का शिकार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही भागनबिगहा थाना प्रभारी अरविंद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक बच्चा घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गांव के लोग गहरे सदमे में हैं और मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। 

रिपोर्ट- राज पाण्डेय