Bihar News: BJP विधायक के पति की गुंडागर्दी ! घर में घुसकर युवक को धमकाया, MLA के बॉडीगार्ड सस्पेंड, राजद ने सीएम को बताया चपरासी...

Bihar News: विधायक पति विधायक के वाहन से आते हैं जिसपर विधानसभा का पास भी लगा हुआ है और उस वक़्त उनके साथ एक सरकारी बॉडीगार्ड भी रहता है। साथ में वह अपने कुछ व्यक्ति के साथ आते हैं और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते है।

BJP विधायक के पति की गुंडागर्दी
MLA bodyguard suspended- फोटो : social media

Bihar News: नवादा जिले के वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह के द्वारा एक व्यक्ति के घर पर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। शाहपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर नेपुरा रोड निवासी पीड़ित महिला पिंकू देवी पति राम उदार सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी की गई है। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर लिया। घर पर गाली गलौज करने का यह मामला 8 मार्च रात 9 बजे के बाद की घटना है। जहां पीड़िता के द्वारा शाहपुर थाने को यह लिखित आवेदन दिया गया कि अखिलेश सिंह उनके घर पर आकर गली-गलौज कर रहे हैं। और जान से मारने की धमकी भी दी है।

बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप 

यही नहीं विधायक पति विधायक के वाहन से आते हैं जिसपर विधानसभा का पास भी लगा हुआ है और उस वक़्त उनके साथ एक सरकारी बॉडीगार्ड भी रहता है। साथ में वह अपने कुछ व्यक्ति के साथ आते हैं और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते है।यह कोई नई बात नही है।इससे पूर्व भी वो इस तरह के कार्य कर चुके है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अनुसंधान करते हुए विधायक के बॉडीगार्ड को सबसे पहले निलंबित कर दिया है और उसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने वीडियो बाइट जारी कर यह जानकारी दी है। अब देखना होगा इस मामले में आगे क्या कुछ कार्रवाई होती है। 

बॉडीगार्ड हुए सस्पेंड 

डीएसपी महेश चौधरी के द्वारा सोमवार को बयान जारी करते हुए यह जानकारी दिया गया है कि 10 मार्च 2025 को पिंकू देवी के द्वारा शाहपुर थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जहां प्राथमिक में आरोप लगाया गया कि वारसलीगंज के भाजपा के विधायक अरुणा देवी के पति व पूर्व जिला परिषद अखिलेश सिंह आवास पर आकर गाली गलौज जान मारने की धमकी दी गई है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान जारी कर दिया है। वह इस अनुसंधान के दौरान जिस महिला ने आवेदन दिए उनके द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच किया तो इस सीसीटीवी फुटेज में एक सरकारी बॉडीगार्ड नजर आ रहे थे। जांच के दौरान सरकारी बॉडीगार्ड को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग कर दी गई है और बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

राजद ने बोला हमला 

इस मामले में राजद की ओर से भी निशाना साधा गया है। राजद ने इस मामले का वीडियो ट्विट कर लिखा है कि, वीडियो नवादा के वारसलीगंज विधानसभा संख्या 239 की भाजपाई विधायक अरुणा देवी के कुख्यात अपराधी पति अखिलेश सिंह की है। ऑटोमेटिक हथियार के साथ अखिलेश सिंह कुछ गुर्गों के साथ मध्य रात्रि में शराबबंदी वाले बिहार में अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के घर पर उसकी हत्या करने की मंशा से आ धमकता है। घरवालों ने CCTV कैमरा भी इसी हत्यारे हिस्ट्रीशिटर के डर से लगवाया गया था। अपनी पैदाइश दिखाने और अपने संस्कार के अनुसार गाली गलौज करते हुए "सुशासन" की सरकार की भाजपाई भाषा में उपलब्धी गिनाता है। साफ तौर पर दिखता है कि विधानसभा का कार पास लगा हुआ है। बीजेपी का झंडा लगा हुआ है, गाड़ी संख्या BR019620 है। ये वीडियो शाहपुर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर का है। 

सीएम और पुलिस की औकात चपरासी से अधिक नहीं

राजद ने आगे लिखा कि, शाहपुर थाना की पुलिस इस समय नीतीश कुमार को पहुंचाने के लिए कौन सी वसूली में लगे हुए थे? नीतीश कुमार ने अपनी आत्मा ही नहीं पूरे बिहार को भाजपा को बेच दिया है। नीतीश कुमार और बिहार पुलिस की औकात अखिलेश सिंह सरीखे गुंडो के आगे चपरासी से अधिक नहीं है! सरकार और प्रशासन अनंत सिंह, सुनील पांडे, पप्पू पांडे, अखिलेश सिंह जैसे गुंडो के आगे दुम हिलाते नजर आते हैं! बस गले में उनके नाम का पट्टा बंधवाने की औपचारिकता बाकी रह गई है।

Editor's Picks