Bihar crime: लाल' बालू की 'काली' कमाई के लिए खूनी खेल, घाटों पर वर्चस्व के लिए ठांय- ठांय, तस्करों की बेखौफ धमकी- 'यह सिर्फ ट्रेलर,पूरी फिल्म अभी बाकी'

Bihar crime: नवादा जिले में अकबरपुर प्रखंड के धनवारा बालू घाट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना के बाद दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है।

 sand mafia
लाल' बालू की 'काली' कमाई के लिए खूनी खेल- फोटो : Reporter

Nawada -नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के धनवारा बालू घाट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना के बाद दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, जिसमें बदमाशों ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है। इस घटना से बालू सिंडिकेट के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

 नवादा जिले में अकबरपुर प्रखंड के धनवारा  बालू घाट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना के बाद दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है। इस घटना के बाद बालू सिंडिकेट के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

इस दौरान बदमाशों ने अंधेरे में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ भी की। ऑडियो क्लिप में बदमाशों ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है और आगे और भी बहुत कुछ देखना बाकी है। उन्होंने नदी के पास सुनसान इलाके में मिलने की धमकी भी दी। बताया जाता है कि रंगदारी मांगने को लेकर यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, एक ट्रक को भी क्षतिग्रस्त करने की बात सामने निकल कर आ रही है।

नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।पुलिस के समय पर न पहुंचने से स्थिति और गंभीर हो गई है। 

बहरहाल  घटना के बाद बालू सिंडिकेट के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।  बिहार में बेखौफ बालू माफिया पर नीतीश सरकार शिकंजा कसने का भले हीं दावा करती हो, पटना समेत सात जिलों में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस  विशेष प्लान बनाने का दावा करती हो लेकिन  बालू माफियाओं पर प्रशासन नकेल कसने में विफल हीं दिख रही है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा 

Editor's Picks