महंगे गिफ्ट का जुनून: गर्लफ्रेंड के लिए चोर बना बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए प्रेमी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रेमी , प्रेमिका और एक ज्वेलर को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद किए है.

गर्लफ्रेंड के लिए चोर बना बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार!- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक अपनी प्रेमिका को महंगे उपहारों का शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया। पुलिस ने इस मामले में प्रेमी, प्रेमिका और चोरी के गहने खरीदने वाले एक ज्वेलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

चोरी की वारदात

झारखण्ड की राजधानी रांची का रहने वाला 27 वर्षीय राजा वर्मा ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी (उर्फ सुप्रिया) को इंप्रेस करने के लिए 8 नवंबर की रात सदर थाना क्षेत्र स्थित पवन कुमार शाह के घर में सेंधमारी की। उसने वहाँ से सोने की चेन, बालियां, जितिया और अन्य जेवर चुराए।

ऐसे हुआ खुलासा

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से राजा वर्मा को पकड़ा। पूछताछ में राजा ने कबूल किया कि उसने चोरी के कुछ गहने लक्ष्मी को गिफ्ट किए थे, जबकि बाकी गहने दीपा टोली के ज्वेलर अनीश सोनी को बेच दिए थे।

गहनें बरामद

पुलिस ने राजा की निशानदेही पर प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी और ज्वेलर अनीश सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं।