Patna NEET student Dead Case: पटना हॉस्टल में एक और नीट छात्रा की मौत, मानसिक प्रताड़ना के आरोप, संचालक और वार्डेन से पूछताछ शुरू

शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा के संदेहास्पद मौत के बीच गांधी मैदान क्षेत्र के परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल में एक और नीट छात्रा की आत्महत्या ने एक नई गुत्थी को जन्म दे दिया है।

पटना हॉस्टल में एक और नीट छात्रा की मौत- फोटो : X

Patna NEET student Dead Case: पटना के चित्रगुप्त नगर और गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित दो अलग-अलग हॉस्टल मामलों ने बिहार की शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा के संदेहास्पद मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। इसी बीच गांधी मैदान क्षेत्र के सीपी ठाकुर रोड स्थित परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल में एक और नीद छात्रा की आत्महत्या ने एक नई गुत्थी को जन्म दे दिया है।

जानकारी के अनुसार, छह जनवरी को हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा का शव पंखे से लटका मिला था। प्राथमिक जांच में यह पता चला कि पूर्णिया का एक छात्र उसे लगातार परेशान करता था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मृतका के परिजन ने आरोप लगाया कि हॉस्टल संचालक विशाल अग्रवाल, रंजीत मिश्रा, वार्डेन खुशबू कुमार और हॉस्टल के प्रभारी ने छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोप में यह भी कहा गया कि उसकी कुछ सहेलियां भी इस प्रताड़ना में शामिल थीं।

पीड़ित पिता ने वरीय पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की गंभीर जांच की मांग की। इसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस ने संचालक, वार्डेन और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है और घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी दोषी बच न सके। परिवार की ओर से उठाए गए आरोपों और छात्रा की मानसिक प्रताड़ना की बात अब जांच का केंद्र बन गई है। इस घटना ने बिहार के छात्रावासों में सुरक्षा, निगरानी और हॉस्टल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस समय मामले की तहकीकात जारी है और परिजन न्याय की आस में हैं। छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हॉस्टल प्रशासन और पुलिस की भूमिका अब हर किसी की नजरों में है।