Chandan Mishra murder case:चंदन मिश्रा कत्ल का काला सच, शेरू बन गया था निगरानी का साया! तौसीफ का इश्क बना निशु की जान का दुश्मन, मर्डर केस में 'बादशाह' ने शूट किया आख़िरी वीडियो, अब इस चीज की तलाश में है पुलिस

Chandan Mishra murder case: पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस हॉस्पिटल की दीवारों ने जो देखा, वो महज एक कत्ल नहीं बल्कि साजिश, सियासत और संगीन दुश्मनी की दास्तान है। पुलिस डिलीट डेटा को रीकवर करने में जुटी है...

चंदन मिश्रा कत्ल का काला सच- फोटो : reporter

Chandan Mishra murder case: पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस हॉस्पिटल की दीवारों ने जो देखा, वो महज एक कत्ल नहीं बल्कि साजिश, सियासत और संगीन दुश्मनी की दास्तान है। 17 जुलाई को दिन-दहाड़े हुए चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा के कत्ल की परतें अब धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं, और हर परत में दहशत की दुर्गंध है।

सूत्र बताते हैं कि शूटर तौसीफ उर्फ 'बादशाह' ने कत्ल से पहले या ठीक बाद चंदन मिश्रा का एक 'आख़िरी वीडियो' बनाया था। मगर जब पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला, तो उसमें कुछ नहीं मिला—ना वीडियो, ना सबूत, सिर्फ़ खामोशी। अब शक है कि या तो वीडियो डिलीट कर दिया गया, या फिर किसी और डिवाइस पर ट्रांसफर कर दिया गया। पटना पुलिस अब फोन को फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया  है, ताकि डिलीट डेटा को रीकवर किया जा सके।

इस खून-खराबे की असली वजह भी सामने आ रही है ना कोई पुरानी रंजिश, ना गैंगवार। असल में, ये पूरा मामला जुड़ा है वैशाली की एक विवादित ज़मीन से, जिस पर कब्ज़ा दिलाने का वादा़ किया था कुख्यात 'शेरू सिंह' ने। बदले में उसने कहा कि चंदन मिश्रा को रास्ते से हटाना होगा। निशु खान (तौसीफ का मौसेरा भाई) ने शूटरों से संपर्क कराया, और तौसीफ को 'टास्क' सौंप दिया गया।

जांच में सामने आया कि कत्ल की साजिश रचने वाले कई चेहरे थे। गिरफ्त में आए शूटर अभिषेक, बलवंत और रवि रंजन से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस को पूरा यकीन है कि इस साजिश की फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट शेरू सिंह ने ही दिया।

अब पूरा पटना थर्रा उठा है  गैंगस्टर की हत्या अस्पताल के भीतर, वो भी फिल्मी अंदाज़ में! लेकिन ये कोई फिल्म नहीं, रियल क्राइम थ्रिलर है, जिसमें हर किरदार के हाथ खून से रंगे हैं और हर सुराग किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

पटना पुलिस की टीम अब FSL रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है और ज़मीन विवाद के हर एंगल की छानबीन जारी है। जल्द ही इस हत्याकांड की काली किताब के बाकी पन्ने भी खुलेंगे और शायद कुछ और धमाके भी होंगे!

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज