Bihar Love Affair: लव का मुखौटा, जुर्म का चेहरा, भोजपुरी एक्टर ने 5 साल के लिवइन को बदला टॉर्चरनामा में , शादी के नाम पर दगा और धमकियों का खेल बेनक़ाब
Bihar Love Affair: भोजपुरी सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्टर पर रेप, टॉर्चर और जान से मारने की धमकी का संगीन इल्ज़ाम ठोक दिया है।..
Bihar Love Affair: पटना में दर्ज हुआ ये केस किसी फिल्मी सीन से कम नहीं मगर यहां स्क्रिप्ट में इश्क़ नहीं, इंकार, बेचैनी और इन्साफ़ की पुकार है। भोजपुरी सिंगर (31) ने अपने बॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्टर अमरेंद्र प्रताप सिंह पर रेप, टॉर्चर और जान से मारने की धमकी का संगीन इल्ज़ाम ठोक दिया है। पीड़िता की कहानी रोशनाई की नहीं, अंधेरे में पलते रिश्ते की दास्तान है जहां पांच साल का लिव-इन, प्यार की आड़ में चल रहे ज़ुल्म का सबब बन गया।
पहली बार जब वो अमरेंद्र से मिली, स्टेज शो का माहौल था रोशनी, तालियां, और उन तालियों के नीचे शुरू हुई नज़दीकियों की पहली किरन। 12 से ज्यादा एल्बम साथ में आए, मुलाक़ातें बढ़ीं और दोनों एक दूसरे की जिंदगी में ऐसे घुले कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
शुरुआत में सब कुछ मोहब्बत के रंग में डूबा था। अमरेंद्र ने हर बार, हर मोड़ पर शादी का वादा किया और उसी वादे पर भरोसा करके सिंगर ने अपनी दुनिया उसके साथ बसा दी। लेकिन जैसे-जैसे उसने शादी की बात को अंजाम तक पहुँचाने की कोशिश की, अमरेंद्र के तेवर बदले, लहजे में रंजिश, रवैये में बेहिसी और हरकतों में जुर्म भरने लगा।
पीड़िता बताती है कि शादी का दबाव बनाया तो वो टालने लगा। मैंने दूरी बनानी चाही तो वो टॉर्चर पर उतर आया। जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता। कई बार हाथ उठाया। पटना जंक्शन पर तो सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
ये वही दिन था जब सिंगर अपने घर गुवाहाटी जा रही थी। अमरेंद्र को भनक लगी और वो जंक्शन पर पहुंच गया। मनाने आया था, लेकिन इनकार सुनकर सरेआम हाथ चला दिया। स्टेशन की भीड़ उसके गुस्से की गवाह बनी, लेकिन लड़की की इज्ज़त उस थप्पड़ के शोर में दब गई।
शिकायत में ये भी दर्ज है कि 15 अप्रैल, 21 जून और 18 जुलाई को अमरेंद्र ने उसके साथ अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दीं। सिंगर का कहना है कि “वो मेरी जिंदगी तबाह कर दिया है… मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से तोड़ दिया।”
पांच साल का रिश्ता, जो प्यार और यकीन की बुनियाद पर खड़ा था, आखिरकार धोखे, दबाव और दहशत की दीवारों में तब्दील हो गया।अब मामला पुलिस की टेबल पर है जहां एक लड़की के टूटे भरोसे की दास्तान, कानून की ठंडी फाइलों में इंसाफ़ की गर्मी तलाश रही है।