Bihar Crime: भोजपुरी एक्टर रवि किशन को गोली मारने की धमकी, आरा से आया था फोन, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Bihar Crime: एक शख़्स ने फ़ोन कर खुलेआम कहा कि वह रवि किशन को गोली मार देगा।...

भोजपुरी एक्टर रवि किशन को गोली मारने की धमकी- फोटो : social Media

Bihar Crime: गोरखपुर से लिखी यह खबर किसी फ़िल्मी पटकथा से कम नहीं, मगर हक़ीक़त कड़वी है। शुक्रवार को सांसद रवि किशन शुक्ला के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के नंबर पर एक शख़्स ने फ़ोन कर खुलेआम कहा कि वह रवि किशन को गोली मार देगा। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार के आरा ज़िले के जवनिया गाँव का अजय कुमार यादव बताया। मामला चुनावी माहौल के बीच अंजाम तक पहुँचने की धमकी फ़ाइल जैसा बन गया और पुलिस ने शिकायत पर फ़ौरन तफ्तीश चालू कर दी। 

कॉल में आरोपी ने न केवल जान से मारने की धमकी दी बल्कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया।माँ और प्रभु श्रीराम के बारे में भी आपत्तिजनक लहज़े में बयान दिये गए, जिसके कारण मामला सांप्रदायिकता की सननाह लिए चिन्हित किया गया है। सांसद के सचिव का कहना है कि सांसद ने कभी किसी ख़ास समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की, बावजूद इसके धमकीकार बदक़िस्मती और उकसावे पर उतारू निकला। पुलिस ने कहा है कि कॉल के रिकॉर्ड और नंबर ट्रेस कर जल्द आरोपी तक पहुँचा जाएगा। 

धमकीकार ने बातचीत के दौरान राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव का भी नाम लेकर उससे समर्थन का इज़हार किया ।धमकी चुनावी तनातनी के सन्दर्भ में रिकॉर्ड की गयी है। गोरखपुर पुलिस के आला अफ़सरों ने कहा कि पटरी पर रहने वाली तफ्तीश में फ़ोन कॉल की रेकॉर्डिंग, सिम-डेटा और लोकेशन ट्रेस किए जाएंगे ताकि शकश की पहचान और गिरफ़्तारी में देर न हो। 

यह वाकया उस खतरनाक मोड़ की निशानदही करता है जहाँ चुनावी बहसें गलत लहज़ों में बदलकर जान-माल के खतरे में तब्दील हो सकती हैं।