Bihar SVU Raid: बिहार शिक्षा विभाग में घूस का बड़ा रैकेट, तिरहुत RDDE के 3 ठिकानों पर SVU का छापा, आवास से कैश और गहने बरामद
Bihar SVU Raid: बिहार के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने तिरहुत प्रमंडल के आरडीडीई वीरेंद्र कुमार सिन्हा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। ...
Bihar SVU Raid: बिहार के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने तिरहुत प्रमंडल के आरडीडीई वीरेंद्र कुमार सिन्हा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। आरोप है कि उन्होंने घूस के जरिए आय से 3.80 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति अर्जित की।सूत्रों के अनुसार आरडीडीई वीरेंद्र कुमार सिन्हा को टीम पटना में पकड़ कर पूछताछ कर रही है। आरडीडीई से जुड़े कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। उसके ठिकाने पर भी एसवीयू तलाशी ले रही है।
सूत्रों के अनुसार, एसवीयू की टीम पूर्णिया स्थित पैतृक आवास, पटना स्थित आवास और मुजफ्फरपुर कार्यालय में तलाशी ले रही है। पटना के आवास से कैश और कीमती गहने बरामद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आरडीडीई ने अपने कर्मचारियों के जरिए घूसखोरी का रैकेट चलाया।
जांच के दौरान कार्यालय कर्मियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए, ताकि कोई सूचना बाहर न जाए। आरडीडीई वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने दो महीने पहले ही तिरहुत प्रमंडल का प्रभार ग्रहण किया था। कर्मचारी संघों का आरोप है कि उनकी जांच के अधिकार का इस्तेमाल कर कई जिलों में स्कूलों में उपस्थिति और अन्य मामलों में लूट-खसोट की गई।
हाल के दिनों में विभाग ने आरडीडीई को शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति जांच का अधिकार दिया था। इससे कार्यालय में अफरातफरी मच गई थी। अब एसवीयू पूरी छानबीन कर रही है और मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    