Bihar Crime News: पटना में पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियार बरामद, युवक गिरफ्तार
Bihar Crime News:पटना पुलिस ने एक सक्रिय कार्रवाई में बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए हैं और एक युवक को गिरफ्तार किया है।...
Bihar Crime News:पटना पुलिस ने एक सक्रिय कार्रवाई में बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए हैं और एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ मयंक कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह बिहटा थाना क्षेत्र के बिशनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी हथियारों के अवैध कारोबार और संभावित अपराध गतिविधियों में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि युवक का कौन-सा नेटवर्क और किस स्तर पर जुड़ाव है।
सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों में यह चर्चा भी चल रही है कि गिरफ्तार युवक का एक निजी न्यूज चैनल के डिजिटल विंग से किसी तरह का संबंध है। हालांकि, इस संबंध की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी से अपराधियों और अवैध नेटवर्क पर दबाव बढ़ेगा, और यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
एसपी पटना ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है और उसके साथी या किसी अन्य जुड़े व्यक्ति की जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई तेज़ की जाएगी।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज