चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर का खौफनाक संदेश! "नाम से शहर डोलता है,ये हम नहीं अख़बार बोलता है"
Tausif Badshah News:पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है इसके 2 पेज बने हुए है।
N4N डेस्क। राजधानी के चर्चित निजी अस्पतालों में शुमार पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गुरुवार 7 बजकर 10 मिनट के आसपास 5 शूटरों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया। विश्वस्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार 2 दर्जन से ज्यादा खोखे बरामद किए गए है। घटना के समय चंदन मिश्रा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में 5 बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर वार्ड में घुसते दिख रहे हैं। अब इस मामले में शामिल 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शूटआउट को तौसीफ खान उर्फ तौसीफ़ बादशाह नाम का बदमाश लीड कर रहा था। बाकी अन्य की पहचान आकिब,नसीम, शहबाज और गुड्डू जिनकी तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार इनके घर से लेकर इनके संभावित ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
बता दें पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले निजी अस्पतालों में से एक पारस हॉस्पिटल में अपराध की ऐसी पटकथा लिखी गई, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। आईसीयू में भर्ती चंदन मिश्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। और अब एक-एक कर सामने आ रहे सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें इस वारदात की संगठित साजिश को उजागर कर रहे हैं।
ताजा सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे पांचों आरोपी वारदात से ठीक पहले पारस अस्पताल के भीतर खुलेआम घूमते हुए, हत्या की योजना बनाते दिखते हैं। इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि कुख्यात गैंगस्टर तौसीफ बादशाह था। गुरुवार को सामने आई एक तस्वीर में तौसीफ सबसे आगे-आगे चलते हुए अपने गुर्गों के साथ अस्पताल में दाखिल होता दिखा।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सुरक्षा के नाम पर मशहूर अस्पताल के भीतर आईसीयू तक पहुंचने में न तो इन अपराधियों को कोई दिक्कत हुई, न ही किसी ने उन्हें रोका। चंदन मिश्रा के कमरे में सबसे पहले तौसीफ ही दाखिल हुआ और उसने बेहद ठंडे दिमाग से उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पूरा गिरोह बिना किसी घबराहट के बाइक पर फरार हो गया।
फरारी के दौरान सामने आई एक और तस्वीर ने इस हत्याकांड की भयावहता को और गहरा कर दिया है—इसमें तौसीफ और उसका गैंग बेहद जॉली मूड में, हंसते हुए बाइक पर भागता नजर आता है, मानो उन्होंने कोई उपलब्धि हासिल कर ली हो।इस हत्याकांड ने न केवल कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि एक गंभीर सवाल भी खड़ा कर दिया है—जब राजधानी के हाई-प्रोफाइल अस्पतालों में ICU में घुसकर मर्डर हो सकता है, तो आम आदमी कितनी सुरक्षित है? पुलिस अब तौसीफ बादशाह और उसके गिरोह की तलाश में जुटी है, लेकिन फिलहाल तौसीफ फरार है और राजधानी की सड़कों पर उसका डर साफ महसूस किया जा सकता है।पटना में दिनदहाड़े और अस्पताल के भीतर हुई इस क्रूर हत्या ने ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि एक बार फिर बिहार में संगठित अपराध के पैर पसारने की आहट दे दी है।
सोशल मीडिया पर खौफनाक सन्देश
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट