Bihar horse trading case:विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त साजिश, ईओयू ने बढ़ाई पूछताछ की रफ्तार, चार्जशीट की उलटी गिनती शुरू

Bihar horse trading case: नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों को प्रलोभन देने के सनसनीखेज मामले की गुत्थी अगले कुछ हफ्तों में ईओयू सुलझाकर पूरी तस्वीर अदालत के सामने रख देगी।

विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले मेें ईओयू ने बढ़ाई पूछताछ की रफ्तार - फोटो : social Media

Bihar horse trading case:नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों को प्रलोभन देने के सनसनीखेज मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) अब निर्णायक कार्रवाई की ओर बढ़ रही है। ईओयू जल्द ही चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है। उससे पहले जांच एजेंसी आरोपितों और प्रभावितों के साथ-साथ उनके करीबियों—बॉडीगार्ड, पर्सनल असिस्टेंट (पीए), ड्राइवर तक से पूछताछ कर पूरी कड़ियाँ जोड़ने में जुटी है।

बुधवार को इसी क्रम में इस केस के मुख्य आरोपित, वैशाली के ई. सुनील से ईओयू मुख्यालय में करीब चार घंटे तक दूसरी बार गहन पूछताछ हुई। इसके साथ ही मनेर के मोनू कुमार भी ईओयू दफ्तर पहुँचे और अपना बयान दर्ज कराया। मोनू पर आरोप है कि रांची के एक होटल में उन्हीं के नाम से बुकिंग कराई गई थी, जहाँ एक प्रभावित विधायक को ठहराया गया था।

पटना के कोतवाली थाने में दर्ज इस केस में ई. सुनील को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ बताया गया है। उनसे ईओयू पहले भी पूछताछ कर चुका है, लेकिन ताज़ा राउंड में एजेंसी ने कई अहम सवाल दागे। इसके बाद पूर्व मंत्री बीमा भारती, परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार समेत कई नेताओं और संदिग्धों के बयान दर्ज हो चुके हैं।

ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने साफ कहा कि अब तक अलग-अलग लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इन्हीं के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। अगर किसी आरोपित या गवाह के बयान में विरोधाभास पाया गया तो उसे लेकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर लाई-डिटेक्टर टेस्ट की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक ईओयू इस केस में पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर चुकी है और अब चार्जशीट दाखिल करने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में इस मामले की गुत्थी सुलझाकर पूरी तस्वीर अदालत के सामने रख दी जाएगी।