Patna Crime:पटना में सुशासन के सीने अपराधियों न मारा खंजर, राजधानी के पॉश इलाके में वृद्धा की गला रेतकर हत्या, इलाके के लोग सन्न

Patna Crime: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है।

पटना में सुशासन के सीने अपराधियों न मारा खंजर- फोटो : reporter

Patna Crime: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। सुशासन के दावों के बीच महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए अपराधियों ने पॉश इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की A.G कॉलोनी स्थित C-71 में 73 वर्षीय वृद्ध महिला माधवी दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य कांड ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है और पुलिसिया दावों की पोल खोल दी है।

बताया जा रहा है कि माधवी दास घर में अकेली रहती थीं। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश पीछे के गेट से चुपचाप घर में दाखिल हुए। नीयत लूट की थी, लेकिन जब वृद्धा ने विरोध किया तो अपराधियों ने रहम की जगह हैवानियत चुनी। धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। खून से लथपथ शरीर और घर में पसरा सन्नाटा उस बर्बरता की गवाही दे रहा है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

वारदात के बाद बदमाश घर से सोने की चेन और दो सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए। हत्या के साथ लूट की इस वारदात ने यह साफ कर दिया है कि राजधानी में अपराधी बेखौफ हैं और कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है। पॉश कॉलोनियों में भी अगर बुजुर्ग महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो आम इलाकों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घर को सील कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कातिलों की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट- अनिल कुमार