Patna News:पटना में मिली युवक की लाश, कान काटकर छोड़ा गया डरावना संदेश, परिजनों का आरोप-सोची-समझी हत्या
Patna News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का बाकरगंज सागर मार्केट रविवार देर रात खून से सन गया।
Patna News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का बाकरगंज सागर मार्केट रविवार देर रात खून से सन गया। एक बंद कमरे में मिला युवक कौशलेंद्र का शव, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। मौत सामान्य नहीं थी — शरीर ठंडा, चेहरा बेरंग, और एक कान गायब। परिजनों का कहना है, “ये हादसा नहीं, हत्या है… कत्ल को साजिश की तरह अंजाम दिया गया है।”
मृतक की पहचान कौशलेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गया जिला के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ समय से पटना के बाकरगंज इलाके में किराए पर रह रहे थे। रविवार की रात जब वे अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया और भीतर मौत पसरी मिली — कौशलेंद्र की लाश फर्श पर पड़ी थी।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सनसनीखेज आरोप लगाए — उनका कहना है कि शव की हालत बता रही है कि कोई अंदर घुसा था, झगड़ा हुआ और किसी धारदार हथियार से युवक का एक कान काट लिया गया। यह कोई आत्महत्या नहीं, सीधा मर्डर है, जिसे ‘नेचुरल डेथ’ का जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है।
सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। कमरे से फोरेंसिक सबूत जुटाए गए, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है, रिपोर्ट का इंतजार है।