Patna Crime: पटना में खूनी खेल! मोबाइल दुकान कर्मी की बीच सड़क गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
Patna Crime: पटना के एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाक़े को दहशत में डाल दिया। अपराध की दुनिया वाले अंदाज़ में अंजाम दी गई इस बेहद बेरहम वारदात ने लोगों को सन्न कर दिया।
Patna Crime: पटना के एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाक़े को दहशत में डाल दिया। अपराध की दुनिया वाले अंदाज़ में अंजाम दी गई इस बेहद बेरहम वारदात ने लोगों को सन्न कर दिया। राजकांत कुमार, पिता महेश पासवान जो पटना जिले के बाढ़ बाज़ार की एक मोबाइल दुकान में काम करता था रोज़ की तरह काम समेट कर अपने घर लौट रहा था। उसके हाथ में मोटरसाइकिल की चाबी थी और दिमाग़ में घर पहुंचने की जल्दी, तभी किसी ने क़दमों में ऐसी मौत बिछाई कि पूरा अकबरपुर थर्रा उठा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, राजकांत जैसे ही सुनसान मोड़ पर पहुंचा, किसी ने घात लगाकर उसका रास्ता रोका और तेज़ हथियार से उसका गला रेत डाला। वारदात इतनी ख़ामोशी और सटीक तरीके से की गई कि युवक वहीं सड़क पर तड़पकर दम तोड़ बैठा। आसपास के लोग जब तक पहुंचे, तब तक हमलावर हवा में ग़ायब हो चुके थे, पीछे छोड़ गए थे बस खून की लकीरें और दहशत की गंध।
घटना की ख़बर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों को बुलाया गया और उनके पहुंचते ही माहौल मातम में बदल गया। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था—एक तरफ बेगुनाह का शव, दूसरी तरफ़ ग़ुस्सा, ग़म और बेबसी की मिलीजुली तस्वीर।
सूचना मिलते ही बाढ़ थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह साफ़ तौर पर गला रेतकर की गई हत्या प्रतीत होती है, और इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि वारदात प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई है। फिलहाल, पुलिस तकनीकी और सूचनात्मक दोनों आधारों पर सुराग तलाश रही है और हत्या के पीछे की वजहों की गहराई से छानबीन जारी है।
इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस खौफनाक क़त्ल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क़ातिल जल्द गिरफ्त में होगा और इस वारदात की असल वजह सामने लाकर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
रिपोर्ट- रविशंकर कुमार